प्रतिनिधि, जमुई जेल भरो आंदोलन के दौरान जब अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान कुछ महिला शिक्षक घायल भी हो गयी. इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्यों की अधिकारियों के साथ नोंक-झोंक भी हुई. मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करके अविलंब वेतनमान का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित कर अधिसूचना जारी करें. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के द्वारा शिक्षकों के हड़ताल पर संज्ञान लेने के बाद भी सरकार द्वारा वेतनमान देने के बजाय वार्ता के नाम पर राजनीति की जा रही है जो बेहद दु:खदपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वेतनमान नहीं मिलने तक सभी शिक्षक जेल में ही रहेंगे. इस अवसर पर जीतेश सिंह, प्रणव शेखर, जाफर अली, नागेश्वर तुरी, अभिषेक राव, जयद्रथ कुमार, मुरारी शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, वंदना कुमारी, वेद प्रकाश, अर्चना भारती, सुलेखा कुमारी, ममता कुमारी, सोनी कुमारी आदि मौजूद थी.
अधिकारियों व शिक्षकों के बीच हुई नोंक -झोंक
प्रतिनिधि, जमुई जेल भरो आंदोलन के दौरान जब अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान कुछ महिला शिक्षक घायल भी हो गयी. इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement