कुमोनोवो : मैसीडोनिया में राजनीतिक अस्थिरता बढने की आशंका बे बीच देश के उत्तरी इलाके में हिंसक संघर्ष के दौरान आठ पुलिस अधिकारियों और एक हथियारबंद समूह के 14 संदिग्ध सदस्य मारे गये हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता इवो कोतेवस्की ने बताया कि कल शुरू हुई झडपों में 37 पुलिस अधिकारी घायल भी हुये हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस का अभियान अब पूरा हो गया है और ‘यहां एक बेहद खतरनाक आतंकवादी समूह को काबू में कर लिया गया है.’ कोतेवस्की ने कहा कि पुलिस ने 14 लोगों के शव बरामद किए हैं जिनके हथियारबंद समूह का सदस्य होने की आशंका है.