वाशिंगटन : भारतीय राजदूत अरूण सिंह ने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंध का यह बेहद महत्वपूर्ण दौर चल रहा है. इस दौर में भारत सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता के मामले में तेजी से काम कर रहा है और सभी देशों के साथ अमेरिका से भी वह अपने संबंध सुधारने की ओर ध्यान दे रहा है. सिंह ने अमेरिका-भारत कोबारी परिषद :यूएसआईबीसी: के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपसी संबंध के एक बेहद महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. भारत सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता के मामले में तेजी से काम कर रहा है. जिससे साथ कारोबार के विशाल अवसर मिल रहे हैं.
अमेरिका की राजधानी पहुंचने के बाद चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ अपनी पहली बडी चर्चा में नए भारतीय राजदूत ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी व्यवसाय और उद्योग आगे भी भारत में संभावनाओं का फायदा उठाते रहेंगे. उन्होंने ‘‘हमारा सहयोग दीर्घकालिक स्तर पर हमारे रणनीतिक गठजोड को मजबूत करेगा.’’ सिंह के सम्मान में आयोजित एक समारोह में उनका स्वागत यूएसआईबीसी के चेयरमैन अजय बंगा और अध्यक्ष मुकेश अघी ने किया.
उन्होंने कहा कि पिछला साल कई लिहजा से परिवर्तनकारी था. लगभग ठीक एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और सुधार के अप्रत्याशित जनादेश के साथ नई सरकार की कमान संभाली. उसके बाद से सरकार तेजी से सुधार का एजेंडा आगे बढाती रही है और बुनियादी ढांचा विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटीज और जनधन योजना जैसे नए तथा नवोन्मेषी कार्यक्रमों के जरिए विनिर्माण, प्रौद्योगिकी विकास कौशल विकास को आगे बढाया जा रहा है.