प्रतिनिधि, सोनो ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर थाना क्षेत्र के हरवापहड़ी निवासी शंभू दास की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी ने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली. घटना 2 मई की संध्या 6 बजे की है. गंभीर रूप से जल चुकी काजल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गयी. मृतका की मां गंगरा निवासी पनमा देवी ने अस्पताल में पुलिस को फर्द बयान देकर अपनी पुत्री क ससुराल वालों पर दहेज के लिये प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कहीं कि पति व सास द्वारा प्रताडि़त करने के अलावे चरित्र हीनता के आरोप से परेशान काजल ने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली. बताया जाता हैं कि घटना के वक्त घर में काजल अकेली थी. जबकि उसकी सास ऊषा देवी पड़ोस में गयी थी. घटना से कुछ समय पूर्व दोनों में कहासुनी भी हुई थी. दरअसल काजल का पति शंभु मद्रास में काम करता है. काजल अपने सास के साथ घर में रहती थी. ससुर सत्य नारायण दास की मृत्यु छह माह पूर्व हो गयी थी. सास द्वारा काजल पर रिश्ते के एक लड़के से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया जा रहा था. इससे काजल मानसिक रूप से काफी परेशान थी. बीते शनिवार की शाम प्रताड़ना से परेशान काजल ने आग लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. बताते चले कि काजल की शादी चार वर्ष पूर्व शंभु के साथ हुई थी. परंतु अब तक उसे कोई संतान नहीं थी. घटना से गांव के लोग हतप्रभ है. रविवार का सुबह एसआइ सुदर्शन प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ हड़वापहडी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये.
प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने लगायी आग, इलाज के क्रम में हुई मौत
प्रतिनिधि, सोनो ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर थाना क्षेत्र के हरवापहड़ी निवासी शंभू दास की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी ने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली. घटना 2 मई की संध्या 6 बजे की है. गंभीर रूप से जल चुकी काजल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. प्रारंभिक इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement