फोटो,नं.- 6 (कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं व युवतियां)खैरा . प्रखंड क्षेत्र के दरिमा गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा में शामिल 551 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रख कर यज्ञ स्थल से किऊल नदी के घनश्याम बाबा घाट पहुंची. जहां पंडित पप्पू शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र जल कलश में भरवाया गया. इसके पश्चात कलश यात्रा क्षेत्र भ्रमण करते हुए पुल: यज्ञ स्थल पहुंची. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु लोगों द्वारा लगाये जा रहे हर-हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था. यज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा ता. इस दौरान यज्ञ समिति के सदस्यों सहित आसपास के ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को नींबू, पानी, शर्बत आदि मुहैया कराने को ले कर तत्पर दिख रहे थे. मौके पर यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ के दौरान नौ दिनों तक संध्या में रामलीला,भजन-कीर्तन आदि का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव, द्वारिका यादव, मुकेश यादव, गंगा यादव, सुखदेव यादव, प्रमोद यादव, पोखन यादव सहित यज्ञ समिति के दर्जनों सदस्य सक्रिय रुप से लगे हुए थे.
कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
फोटो,नं.- 6 (कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं व युवतियां)खैरा . प्रखंड क्षेत्र के दरिमा गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा में शामिल 551 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement