बीजिंग : चीन ने अपनी सेना को पडोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंध कायम रखते हुए सीमा नियंत्रण को मजबूत करने का निर्देश दिया. केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष फान चांगलोंग ने देश के उत्तरी सीमा पर एक हालिया यात्रा में कहा कि चीन को अपने पडोसियों के साथ दोस्ती बढाते हुए सीमा नियंत्रण मजबूत करने की जरुरत है.
राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता वाली सीएमसी चीनी सेना का सर्वोच्च प्राधिकरण है. एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि फान ने अंदरुनी मंगोलिया, हेलोंगजियांग और जिलीन में तैनात सीमा सैनिकों का निरीक्षण किया. सरकार संचालित शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक सैनिकों को सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सीमा नियंत्रण और बेहतर प्रशिक्षण के लिए करना चाहिए.