फोटो: 9 (प्रदर्शन करते ग्रामीण)प्रतिनिधि, गिद्घौर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांवों में पोल तो गाड़े गये, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. जिससे आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत के सरसा ग्राम में ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया तथा विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने बताया कि ग्रामीणों को विद्युत व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्षों पूर्व पोल तो जरूर गाड़ दिये गये. लेकिन उन बिजली के खंभों पर आज तक न तो तार ही लगाया जा सका और न तो ट्रांसफॉर्मर लगाया जा सका है. ग्रामीण ने बताया कि इस लेकर हमलोग कई बार विभागीय पदाधिकारियों से मिलते रहे हैं लेकिन आजतक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. वषार्ें बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा पोल गाड़ने के अलावा कोई कार्य नहीं किया जा सका है. लिहाजा इस गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश है. प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित पूर्व मुखिया योगेश्वर भगत , बिल्टु भगत, सौदागर भगत, सुरेंद्र कुमार पाल, रामोवतार कुमार आदि ने बताया कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने इस गांव के ग्रामीणों का धोखा दिया है. जिसके कारण बिजली सुविधा से इस गांव के लोग आज तक वंचित है. ग्रामीणों ने बताया कि इसे ले कर जिलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को कई बार लिखित जानकारी दिया है है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. ग्रामीणों ने बताया अगर जिला प्रशासन इस मामले पर त्वरित कार्रवाई नहीं करती हैं तो हम ग्रामीण जिला समाहरणालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन करेंगे.
BREAKING NEWS
लालटेन युग में जी रहे सरसा गांव के लोग
फोटो: 9 (प्रदर्शन करते ग्रामीण)प्रतिनिधि, गिद्घौर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांवों में पोल तो गाड़े गये, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. जिससे आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत के सरसा ग्राम में ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया तथा विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement