23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिछड़ी महिला परिजनों से मिली

गढ़वा : पिछले दिनों गढ़वा में चोर समझ कर ग्रामीणों द्वारा पीटी गयी महिला को शनिवार को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से आये उसके परिजनों को सौंप दिया. इस मौके पर महिला समाख्या सोसायटी की जिला समन्वयक उषा कुमारी वर्मा उपस्थित थी. गढ़वा थाना क्षेत्र के दरमी प्रतापपुर इलाके में चोर समझ कर उक्त महिला को […]

गढ़वा : पिछले दिनों गढ़वा में चोर समझ कर ग्रामीणों द्वारा पीटी गयी महिला को शनिवार को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से आये उसके परिजनों को सौंप दिया. इस मौके पर महिला समाख्या सोसायटी की जिला समन्वयक उषा कुमारी वर्मा उपस्थित थी.

गढ़वा थाना क्षेत्र के दरमी प्रतापपुर इलाके में चोर समझ कर उक्त महिला को पीटा गया था. महिला समाख्या सोसाइटी की जिला समन्वयक उषा वर्मा एवं उनकी सहयोगी सुनीता यादव ने मामले में पहल कर उसके परिजनों से मिलाने में सहयोग किया. उक्त महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के राजपुर थाना के परसागुरी गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी लीलावती देवी के रूप में की गयी है. वह महिला जयनगर थाना के शंकरगढ़ जाने के बजाय गढ़वा की बस में चढ़ गयी थी और भटक गढ़वा आ गयी थी.

उषा की पहल पर लीलावती के पिता तिवारी गौंड़, सास लीलावती कुंवर, चाचा दहरन गौंड़ एवं परसागुरी पंचायत के पूर्व सरपंच मनियारो देवी सहित कई लोग थाना पहुंचे,जहां थाना प्रभारी अशोक सिन्हा ने उपरोक्त लोगों की उपस्थिति उसके परिजनों को सौंपी. परिजनों ने बताया कि लीलावती की शादी तीन माह पूर्व हुई थी. वह पढ़ी-लिखी नहीं थी और वह खड़ी हिंदी नहीं बोल पा रही थी. इस कारण उसे चोर समझ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें