23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिव सह जिला प्रभारी ने सुखाड़ को लेकर की बैठक

जमुईः जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण सही तरीके से करें. सरकार के पास राशि की कोई कमी नहीं है. धान की फसल को किसी भी कीमत पर मरने नहीं दिया जायेगा. उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी सचिव बी राजेंदर ने शनिवार को […]

जमुईः जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण सही तरीके से करें. सरकार के पास राशि की कोई कमी नहीं है. धान की फसल को किसी भी कीमत पर मरने नहीं दिया जायेगा.

उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी सचिव बी राजेंदर ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ सुखाड़ को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कही. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के द्वारा किसानों को धान की फसल को बचाने के लिए पांच पटवन के लिए डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दौरान उन्होंने जिले के वर्षापात की भी समीक्षा की. जिस पर डीएम शशिकांत तिवारी ने बताया कि जिले में 51.52 प्रतिशत वर्षापात हुई है और धान की रोपनी 63 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 44 हजार 555 हेक्टेयर में रोपनी हुई है. मौके पर डीएम श्री तिवारी ने यह भी बताया कि अलीगंज प्रखंड में 15.12 प्रतिशत तथा सिकंदरा प्रखंड में 57.69 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. आकस्मिक फसल योजना के तहत 750 क्िंवटल तोरिया के बीज में से 4 क्िंवटल जमुई में, 3 क्िंवटल अलीगंज में तथा एक क्िंवटल का वितरण सिकंदरा प्रखंड में 160 हेक्टेयर के लिए किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डीजल अनुदान के लिए सरकार से प्राप्त 1 करोड़ 68 लाख 20 हजार रुपया का वितरण प्रखंडवार आच्छादन के अनुसार कर दिया गया है. 18579 किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण 36084 एकड़ में किया जा चुका है. वहीं किसानों क ो 91 लाख 71 हजार की सब्सीडी दी गयी है और आकस्मिक फसल के बीज का वितरण प्रखंडवार शिविर लगा कर किया जायेगा.

मौके पर डीडीसी देवेंद्र कुमार सविता, विद्युत कार्यपालक अभियंता अरबिंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वर चौधरी, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल, डीपीओ संतोष प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शोएब सहित कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें