23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं की राशि के आवंटन नहीं होने के विरोध में जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना

फोटो 11 (धरना देते जनप्रतिनिधि )प्रतिनिधि, जमुई जमुई बचाओ अभियान समिति की ओर से स्थानीय कचहरी चौक पर जिला पार्षद कुमारी श्यामा पांडेय के नेतृत्व में विकास योजनाओं की राशि आवंटन नहीं होने के विरोध में धरना-पदर्शन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद श्रीमती पांडेय ने कहा कि कुल […]

फोटो 11 (धरना देते जनप्रतिनिधि )प्रतिनिधि, जमुई जमुई बचाओ अभियान समिति की ओर से स्थानीय कचहरी चौक पर जिला पार्षद कुमारी श्यामा पांडेय के नेतृत्व में विकास योजनाओं की राशि आवंटन नहीं होने के विरोध में धरना-पदर्शन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद श्रीमती पांडेय ने कहा कि कुल जनसंख्या में महिलाओं की आधी आबादी है इसके बावजूद भी उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि हम सबों को इसके लिए संघर्ष करना होगा. जिले के विकास कार्य हेतु पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि,चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, त्रयोदश वित्त आयोग आदि में राशि का आवंटन नहीं हुआ है. इससे जिले की प्रगति बुरी तरह बाधित हुई है. जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार द्वारा आज तक पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार नहीं दिया गया है. यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि जिले के समस्त त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि इस लापरवाही के विरोध में जम कर संघर्ष करें और कदम से कदम मिला कर हमारा साथ दें. कार्यक्रम के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर लक्ष्मीपुर जिप सदस्या सुनीता पटेल,जिप उपाध्यक्ष बदमिया देवी,गरसंडा मुखिया सुनील कुमार सिंह,श्याम सिंह,कन्हैया सिंह,राजेश कुमार,रंजीत विश्वकर्मा समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें