फोटो, नं.- 1 (जाम में फंसी डीएम की गाड़ी ), 1 ए (शिक्षकों को समझाती पुलिस ), 1 बी (प्रदर्शन करते शिक्षक संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर विगत आठ व ग्यारह अप्रैल को शिक्षा मंत्री पीके शाही के साथ शिक्षक संघ की विफल हुई वार्ता के फल स्वरूप बुधवार को बिहार बंद का आह्वान जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया. बंद के मद्देनजर शिक्षक संघ के सदस्यों ने पूरे नगर में घूम-घूम कर जुलूस निकाला और इसके पश्चात कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये. इस दौरान कचहरी चौक के समीप वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. हमलोग विगत कई वर्षों से सरकार के समक्ष लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते चले आ रहे हैं. लेकिन सरकार नियोजित शिक्षकों की मांग पूरा करने के प्रति बिल्कुल ही संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के इसी ढुलमुल रवैये के कारण हम सबों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है. सरकार जान-बूझ कर नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना नहीं चाह रही है. सभी शिक्षक एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई लड़ें.अगर सरकार सूबे के नौनिहालों के भविष्य बनाना चाहती है तो शिक्षकों को वेतनमान दे. इस अवसर पर जवाहर प्रसाद, मनोज यादव, विमलेश कुमार, शशि कुमार, रितु राज, सुबोध कुमार, राजकुमार यादव, अलखदेव प्रसाद, विश्वनाथ ठाकुर, शंकर महतो समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षक संघ ने बिहार बंद के दौरान किया बीच सड़क पर प्रदर्शन
फोटो, नं.- 1 (जाम में फंसी डीएम की गाड़ी ), 1 ए (शिक्षकों को समझाती पुलिस ), 1 बी (प्रदर्शन करते शिक्षक संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर विगत आठ व ग्यारह अप्रैल को शिक्षा मंत्री पीके शाही के साथ शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement