Advertisement
सिमडेगा से पटना पहुंचा था तबाही का सामान!
विजय सिंह पटना : पीएलएफआइ तबाही का सामान झारखंड के सिमडेगा में तैयार करता है. बानो के पहाड़ी इलाके में मौजूद उसकी विस्फोटक फैक्टरी में आधुनिक हथियार, केन बम, टाइमर बम तैयार किये जाते हैं. पटना पुलिस को यह सुराग मिला है कि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट में जो विस्फोट हुआ और बम बरामद […]
विजय सिंह
पटना : पीएलएफआइ तबाही का सामान झारखंड के सिमडेगा में तैयार करता है. बानो के पहाड़ी इलाके में मौजूद उसकी विस्फोटक फैक्टरी में आधुनिक हथियार, केन बम, टाइमर बम तैयार किये जाते हैं. पटना पुलिस को यह सुराग मिला है कि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट में जो विस्फोट हुआ और बम बरामद हुए वह सिमडेगा के बानो से भेजा गया था.
पुलिस अब आगे इसकी जांच पड़ताल कर रही है. सिमडेगा उस समय सुर्खियों में आया था, जब दिसंबर 2013 में बानो के पहाड़ी इलाका महुआ टोली में पुलिस ने विस्फोटक फैक्टरी खोज निकाला था. इस बरामदगी ने पुलिस व खुफिया एजेंसियों के होश उड़ा दिये थे. इसके बाद पहाड़ी का यह इलाका पुलिस की निगाह में आ गया.
ठीक छह माह बाद जून 2014 में हेलगढ़ा सुरंग पुलिस के निशाने पर आया. यहां दूसरी फैक्टरी पकड़ी गयी. यहां से भारी मात्र में हथियार, विस्फोटक, लेंथ मशीन, केन बम, टाइम बम बरामद हुए थे. इस बरामदगी के बावजूद जगह बदल-बदल कर पीएलएफआइ यहां विस्फोटक फैक्टरी स्थापित करता रहा है.
ओड़िशा से मंगाये जाते हैं टाइमर व विस्फोटक : झारखंड व ओड़िशा के बॉर्डर इलाके में मौजूद सिमडेगा तक बस के माध्यम से विस्फोटक पहुंचता है. संगठन के लिए काम करने वाले कैरियर टाइमर व विस्फोटक ओड़िशा से लाते हैं. कुछ माह पहले बस की डिक्की से पुलिस ने भारी मात्र में विस्फोटक और टाइमर पकड़ा था. दो लोग गिरफ्तार भी किये गये थे.
राहुल को रिमांड पर लेगी झारखंड पुलिस
मसौढ़ी : मसौढ़ी उपकारा में बंद राहुल को रिमांड पर लेने की झारखंड पुलिस ने अर्जी दी है. वह बहादुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सोनू का करीबी है. राहुल को 26 नवंबर को मसौढ़ी बाजार में पीएलएफआइ संगठन का परचा चस्पा करते हुए पकड़ा गया था.
वह कुंदन के चिकसौरा गांव का ही रहनेवाला है. सूत्रों के अनुसार आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या के दौरान वीडियो क्लिप में राहुल को मंच के पास देखा गया था. इसके बाद राहुल मसौढ़ी में अपने मित्र रोशन के साथ सोनू के कहने पर भाकपा माओवादी नेता बटेश्वर राव के शहादत दिवस पर 25 नवंबर को बंद को लेकर मसौढ़ी में परचा चिपका रहा था. इसी बीच वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
कंसल्टेंट कंपनी में काम करता था सोनू
पटना : बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट में फरार मास्टर माइंड सोनू अशोक राजपथ स्थित एक कंसल्टेंट कंपनी में काम करता था. कंसल्टेंट कंपनी मेडिकल, इंजीनियरिंग में एडमिशन कराने के साथ ही नौकरी लगाने में छात्रों की मदद करती थी. इस कंपनी में कुंदन ने ही सोनू की पहले नौकरी लगायी थी.
सोनू व कुंदन इतने शातिर थे कि जैसे ही कंसल्टेंट कंपनी में कोई छात्र नौकरी या एडमिशन के लिए आता था, तो वे उसका नंबर ले लेता था और फिर उसे नौकरी दिलाने का झांसा दे कर पैसा ऐंठ लेता था. इस बात की जानकारी कंपनी के संचालक को भी नहीं होती थी. पुलिस ने कंसल्टेंट कंपनी के संचालक से भी पूछताछ की, लेकिन उसकी किसी प्रकार की संलिप्तता नहीं होने पर उसे छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement