23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से फल फुल रहा है, कोयला का अवैध कारोबार

सिमुलतला इन दिनों सिमुलतला क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से फल फुल रहा है आय दिन अवैध कोयले से लदी वाहन सिमुलतला थाना के निकट से होकर गुजरती है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. बताया कि प्रत्येक दिन ये कारोबारी बेखौप सिमुलतला क्षेत्र में कोयला से लदी वाहन के […]

सिमुलतला इन दिनों सिमुलतला क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से फल फुल रहा है आय दिन अवैध कोयले से लदी वाहन सिमुलतला थाना के निकट से होकर गुजरती है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. बताया कि प्रत्येक दिन ये कारोबारी बेखौप सिमुलतला क्षेत्र में कोयला से लदी वाहन के साथ प्रवेश करते है और निश्चित स्थान पर कोयला ऊतार कर चलते बनते है, सूत्रो कि माने तो प्रशासनिक संलिप्तता के बिना इन कारोबारियों का फलना फुलना किसी भी तरीके से संभव नहीं है कोयला खदान से लेकर विक्रेय स्थान तक के रास्ते में जिन जिन थानो का क्षेत्र पड़ता है उन्हें उनका निर्धारित नजराना समय से भुगतान कर दिया जाता है और ये कारोबारी बेखौप अपना धंधा संचालित करते है इस संदर्भ में झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है मैं जांच करुंगा अगर सिमुलतला थानाध्यक्ष के सह इन व्यवसाईयों लारा व्यवसाय करने की बात पुष्टी हुई तो मैं थानाध्यक्ष के विरुद्घ कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटूंगा,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें