संपूर्ण नियोजन फोटो: 5(धरना देते टीईटी-एसटीईटी संघ के सदस्य)जमुई: टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के सदस्यों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष संपूर्ण नियोजन समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह के अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आगामी छह अप्रैल को शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी संपूर्ण नियुक्त की मांग सुनिश्चित करते हुए केंद्रीयकृत तरीके से नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ करने के मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान से विधानसभा घेराव सह आमरन अनशन करेंगे. उन्होंने इस कार्यक्रम में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भाग लेने अपील की. संघ के महासचिव शशिभूषण कुमार साह,सचिव विश्वजित कुमार व वरिष्ठ सदस्य उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक नियोजन हेतु प्राप्त आवेदनों में संलग्न फर्जी प्रमाण पत्रों के जांच करने के पश्चात ही नियोजन पत्र का वितरण किया जाये. ताकि शिक्षा अधिकार कानून का पालन हो सके. इसके पश्चात संघ की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर डीइओ ने फर्जी प्रमाण पत्र की जांच विभागीय सीडी से मिलान करने के बाद नियुक्ति पत्र देने व फर्जी अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, मो मजहर इमाम, बिनोद कुमार, अरूण कुमार, गुड्डू कुमार, सुधीर कुमार, मोनू कुमार, जितेंद्र तांती, संजीव कुमार सिन्हा, संदीप कुमार केशरी समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
टीइटी-एसटीइटी संघ के सदस्यों ने दिया धरना
संपूर्ण नियोजन फोटो: 5(धरना देते टीईटी-एसटीईटी संघ के सदस्य)जमुई: टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के सदस्यों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष संपूर्ण नियोजन समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह के अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement