23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बैठक

झाझा. भाकपा प्रखंड कमिटी की एक बैठक गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष जयराम तुरी की अध्यक्षता में एक निजी धर्मशाला में हुई. मौके पर आगामी तीन-चार अप्रैल को उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर शहर में शहीद गंगा राम बोस सभागार आदिवासी प्रदर्शनी मैदान में आयोजित पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा किया गया. मौके […]

झाझा. भाकपा प्रखंड कमिटी की एक बैठक गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष जयराम तुरी की अध्यक्षता में एक निजी धर्मशाला में हुई. मौके पर आगामी तीन-चार अप्रैल को उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर शहर में शहीद गंगा राम बोस सभागार आदिवासी प्रदर्शनी मैदान में आयोजित पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा किया गया. मौके पर मौजूद भाकपा माले के जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि मनरेगा,खाद्य सुरक्षा,वास-आवास जमीन,शिक्षा व्यवस्था के अधिकारों की रक्षा और मोदी सरकार के कंपनी राज के खिलाफ गांव और गरीबों का एकताबद्ध संघर्ष को तेज करते हुए संगठन की मजबूती को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि सूबे एवं केंद्र की सरकार गरीब विरोधी बनती जा रही है. पूंजीपतियों को लाखों-करोड़ों की छूट पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. लेकिन किसानों,मजदूरों,दलितों,आदिवासियों,अल्पसंख्यकों व महिलाओं को मिल रही छोटी सी सब्सिडी पर हो-हल्ला मचाया जा रहा है. रमेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जमुई जिले में कुल 42 हजार सदस्य बनाये गये हैं. जिसमें दस प्रतिशत को उक्त राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाना है. इस अवसर पर राजेश कुशवाहा,कंचन रजक,ललित पुजहर, औंकार ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें