नियोजित शिक्षकों ने लड़ाई लड़ने का लिया फैसलाजमुई . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक बुधवार को शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष जयकांत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एक लंबे अर्से से नियोजित शिक्षक सेवा शर्तों और वेतनमान की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारे संघ के संघर्ष का ही प्रतिफल है कि महिलाओं को विशेष अवकाश और मातृत्व अवकाश की सुविधा प्राप्त हो रही है. नियोजित शिक्षक संघ अभी तक वेतनमान प्राप्त नहीं कर पाये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि एक सूत्री मांग को लेकर 27 मार्च को प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा और प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके बावजूद भी यदि सरकार ने अनदेखी करने का प्रयास किया तो सात व आठ अप्रैल को सभी विधायकों व विधान पार्षदों के आवास पर धरना देंगे. इसके बाद भी यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो 11 अप्रैल को जिलाधिकारी के कार्यालय के समीप विराट प्रदर्शन किया जायेगा और 15 अप्रैल को दो-दो प्रमंडल के शिक्षक विधानसभा के समक्ष हड़ताल पर बैठेंगे. इस अवसर पर छोटेलाल सिन्हा समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक
नियोजित शिक्षकों ने लड़ाई लड़ने का लिया फैसलाजमुई . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक बुधवार को शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष जयकांत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एक लंबे अर्से से नियोजित शिक्षक सेवा शर्तों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement