आसनसोल: रानीगंज में शांति व्यवस्था कायम करने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को आसनसोल के एसडीएम शिल्पा गौरीसरिया को एक ज्ञापन दिया. मौके पर भाजपा के आसनसोल जिला अध्यक्ष राम कुमार सिंह, श्यामा चरण दत्त, सभापति सिंह, उत्पल कोनार, भवानी पोस मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
ज्ञापन देने आये लोगों का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज में छात्र के साथ बलात्कार और उसके बाद गुस्साये लोगों का विरोध तथा पुलिसिया कार्रवाई से पूरा इलाका अशांत व सहमा हुआ है. अभी तक वहां के लोग दहशत में हैं. बहुत सारे घर छोड़ कर पलायन कर गये हैं और जो हैं, उनकी स्थिति यह है कि पुलिस के डर से रात को घर में सोने के स्थान पर इधर-उधर भटक रहे हैं.
आगे उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में स्थिति को सामान्य करने के लिए आवश्यक है कि एक सदभावना रैली निकाली जाये, जिसमें इलाके के सांसद, विधायक, नगर पालिका के चेयरमैन, पार्षद, पुलिस अधिकारी, व्यवसायी, सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक आदि शामिल हो. एसडीएम से उन्होंने ऐसी रैली की व्यवस्था करने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई में जो निदरेष पकड़े गये हैं, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये. एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेताओं ने आसनसोल विशेष कारा के जेलर से मिले.
जिला सचिव सभापति सिंह ने कहा कि जेलर से उनलोगों ने यह आग्रह किया है कि रानीगंज मामले में पकड़े गये बहुत सारे लोग निदरेष हैं, उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्हें जेल मैन्युवल के मुताबिक भोजन व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाये. इसके साथ ही श्री सिंह ने यह भी कहा कि पकड़े गये ज्यादातर लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके परिजन जब जेल में मिलने के लिए आते हैं तो उनसे पैसा लेने के बाद ही मिलाया जाता है. इस पर ध्यान दिया जाये.