अभिभावकों के सहयोग के बिना बच्चों के विकास संभव नहीं फोटो: 10(कार्यशाला में भाग लेते शिक्षक)प्रतिनिधि, जमुईजिले के खैरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घनवेरिया के प्रांगण में शुक्रवार को दलित विकास बिंदु की ओर से बाल भागीदारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभूषण ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दलित विकास बिंदु के कार्यक्रम प्रबंधक शिव शंकर कुमार ने कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत करने के लिए शिक्षकों व अभिभावकों को एकजुट होकर सार्थक प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा बच्चों को गर्व से ही शिक्षा का, स्वास्थ्य का, सहभागिता का अधिकार प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यालयों में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मध्याह्न भोजन योजना, छात्रवृत्ति, पोशाक आदि की योजना शुरू की गयी है. छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय पहुंच कर इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. प्रधानाध्यापक शशिभूषण ठाकुर ने कहा कि बच्चों व अभिभावकों के सहयोग के बिना विद्यालय का विकास संभव नहीं है. विद्यालय के विकास हेतु बच्चों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होना होगा. शिक्षकों को नियमित रूप से बच्चों को तथ्य आधारित मौलिक शिक्षा देनी होगी. ताकि बच्चों का बेहतर तरीके से मानसिक विकास हो सके. इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार सिंह, चंद्रभानु प्रताप भारतीय, जितेंद्र कुमार, मनीषा कुमारी, इंद्रदेव रविदास, विरेंद्र कुमार, शंभूशरण मंडल, सुनील कुमार, चुनचुन चौधरी, शिव शंकर माझी, विरेंद्र भूईया, विनय कुमार, लिपिका कुमारी आदि मौजूद थी.
बाल भागीदारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन
अभिभावकों के सहयोग के बिना बच्चों के विकास संभव नहीं फोटो: 10(कार्यशाला में भाग लेते शिक्षक)प्रतिनिधि, जमुईजिले के खैरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घनवेरिया के प्रांगण में शुक्रवार को दलित विकास बिंदु की ओर से बाल भागीदारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभूषण ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement