वाशिंगटन :भारतीय मूल के अमेरिकी से परंपरागत तरीके से विवाह के बाद चार माह तक हिंसा और प्रताड़नाझेलनेवाली एक भारतीय महिला को आखिरकार इस सप्ताह थोड़ी राहत मिल सकती है.
उसके पति लखवीर सिंह (28) को पिछले सप्ताह इंडियानापोलिस में मैरिअन सुपीरियर अदालत की जूरी ने आपराधिक आचरण, घरेलू मारपीट, रेप, यौन हमला और गला घोंटने का दोषी पाया. इन आरोपों में उसे सजा सुनायी जायेगी. सिंह को 6 से 20 साल कैद की सजा सुनायी जा सकती है. पीड़ित महिला ने कहा, मैं उसके लिए अधिकतम सजा चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि किसी और लड़की के साथ यह सब हो.