23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरिया गांव में बह रही है भक्ति की गंंगा

12 मार्च से शुरू हुआ 8 दिनों का लक्ष्मी नारायण महायज्ञ साध्वी पद्मावती किंकरी के प्रवचन में डुबकी लगा रहे हैं श्रद्धालु प्रतिनिधि, सोनोतेतरिया गांव में इन दिनों भक्ति की गंगा बह रही है. गत 12 मार्च को भव्य कलश यात्रा व अग्नि मंथन के साथ अयोध्या से आये विद्वान पंडित आचार्य रविंद्र शास्त्री की […]

12 मार्च से शुरू हुआ 8 दिनों का लक्ष्मी नारायण महायज्ञ साध्वी पद्मावती किंकरी के प्रवचन में डुबकी लगा रहे हैं श्रद्धालु प्रतिनिधि, सोनोतेतरिया गांव में इन दिनों भक्ति की गंगा बह रही है. गत 12 मार्च को भव्य कलश यात्रा व अग्नि मंथन के साथ अयोध्या से आये विद्वान पंडित आचार्य रविंद्र शास्त्री की देख-रेख में श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ था. 19 मार्च तक चलने वाले इस महायज्ञ में हो रहे वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. 20 मार्च को हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी. गत 15 मार्च से अयोध्या की प्रख्यात प्रवचनकर्ता साध्वी मद्मावती किंकरी जी के प्रवचन को सुनने आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. 18 मार्च तक इनका प्रवचन होगा. इस बीच वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला दिखाया जा रहा है. साथ ही बाहर से आये कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति की जा रही है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष महेश मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मार्च को सीवान के मशहूर दशरथ तिवारी व वैशाली के नरेश व्यास का प्रतियोगात्मक कीर्तन कार्यक्रम होगा. 20 मार्च पूर्णाहुति के दिन बंगाल की गायिका रानी व सुरभी के अलावे रवि राज, सोनू आदि द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति होगी. दिन में यज्ञ के मंत्रोच्चार व रात्रि में प्रवचन व भजन से पूरा इलाका गुंजायमान रहेगा है. पूरे कार्यक्रम की सफलता को लेकर यज्ञ समिति के संयोजक कैलाश मंडल, अध्यक्ष महेश मंडल, उपाध्यक्ष वरुण कुमार, सचिव सितावी यादव, कोषाध्यक्ष दामोदर मंडल के अलावे केदार मंडल, रामदेव कुशवाहा, अशोक मंडल, लखन मंडल, भरत मंडल, मनोज मंडल आदि ग्रामीण दिन-रात लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें