लंदन : भारत में 16 दिसंबर, 2012 की बलात्कार की घिनौनी वारदात की घटना पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डाक्यूमेंटरी के जवाब में यहां एक भारतीय की ओर से बनाए गए वीडियो में दावा किया गया है कि ब्रिटेन पांचवा सर्वाधिक बलात्कार के मामलों वाला देश है, सिर्फ 10 फीसदी बलात्कारियों को ही दोषी ठहराया जाता है.
बीबीसी की डाक्यूमेंटरी ‘इंडियाज डॉटर’ का निर्माण लेस्ले उडविन ने किया. इसमें दिल्ली में बलात्कार की जघन्य घटना के दोषी मुकेश सिंह का साक्षात्कार था जिसको लेकर भारत में राष्ट्रवादियों में आक्रोश भडका क्योंकि उन्हें महसूस किया कि भारत की प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया गया है.
इसे भारत में प्रतिबंधित भी किया गया. समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार बीबीसी की डाक्यूमेंटरी के जवाब में हरविंद सिंह ने ‘यूनाइटेड किंगडम्स डॉटर’ नामक वीडियो का निर्माण किया है. वीडियो में ब्रिटेन में बलात्कार की पीडिता महिलाओं और यौन उत्पीडन के आंकडों को प्रस्तुत किया गया है. इसमें कहा गया है, ‘विश्व में बलात्कार के मामलों के संदर्भ में बनी सूची में ब्रिटेन का पांचवां स्थान है.
बलात्कार के मामलों की संख्या और अधिक है क्योंकि बहुत सारे मामलों की रिपोर्ट नहीं की जाती.’ इस फिल्म में दावा किया गया है, ‘ब्रिटेन में 10 फीसदी महिलाएं यौन प्रताडना का सामना करती हैं लेकिन एक तिहाई ब्रिटेनवासी यह मानते हैं कि बलात्कार के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं.’ आधिकारिक आंकडों के अनुसार ब्रिटेन में रोजाना औसतन 233 महिलाओं के साथ बलात्कार होता है और दोषी ठहराए जाने दर 60 फीसदी है.