
सोनाक्षी सिन्हा पहली बार अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ स्क्रीन पर नज़र आएँगी.
एआर मुरुगदॉस की आने वाली फ़िल्म में पिता और पुत्री की ये जोड़ी साथ काम करेगी.
फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है. ये फ़िल्म तमिल सुपरहिट ‘मानागुरु’ की रीमेक है.
इस फ़िल्म में खलनायक की भूमिका निर्देशक अनुराग कश्यप निभा रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में इन दिनों बहुत कम सक्रिय हैं.
वो आख़िरी बार रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म रक्तचरित्र में दिखे थे जो साल 2010 में रिलीज़ हुई थी.
बॉलीवुड में मुरुगदॉस

सोनाक्षी ने इससे पहले मुरुगदॉस की ही फ़िल्म ‘हॉलीडे’ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी.
‘ग़जनी’ और ‘हॉलीडे’ के बाद मुरुगदास की यह तीसरी हिंदी फ़िल्म होगी.
ग़जनी, बॉलीवुड की पहली सौ करोड़ रुपए कमाने वाली फ़िल्म थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)