23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटा होना कोई बड़ी बात नहीं है

दक्षा वैदकर पिछले दिनों मैंने ‘दम लगा के हइशा’ फिल्म देखी. महिला दिवस पर भूमि पेडनेकर की यह फिल्म देखना सार्थक हो गया. यह फिल्म एक मोटी लड़की पर बनी है, जो भले ही मोटी है, लेकिन आत्मविश्वास से भरी है और अपने निर्णय खुद लेती है. वह उन लड़कियों में नहीं आती, जो ससुराल […]

दक्षा वैदकर
पिछले दिनों मैंने ‘दम लगा के हइशा’ फिल्म देखी. महिला दिवस पर भूमि पेडनेकर की यह फिल्म देखना सार्थक हो गया. यह फिल्म एक मोटी लड़की पर बनी है, जो भले ही मोटी है, लेकिन आत्मविश्वास से भरी है और अपने निर्णय खुद लेती है.
वह उन लड़कियों में नहीं आती, जो ससुराल में ताने सुन लेती हैं और पति की मार तक खा लेती हैं. वह कड़ा विरोध करती है और पति अगर बदतमीजी करे, तो उसे थप्पड़ भी जड़ देती है. उसे यह दुख नहीं है कि वह मोटी है. वह खुश है और खूब खाती है, फिर भले ही पति या भाई उसे मोटी भैंस ही क्यों न कह दें. उसे पता है कि उसका लक्ष्य क्या है. वह टीचर बनना चाहती है और शादी टूटने की कगार पर आ जाने के बावजूद पढ़ाई जारी रखती है, लाइब्रेरी जाया करती है.
यह फिल्म हर लड़की को देखनी चाहिए. खास तौर पर उन लड़कियों को, जो खुद को मोटी समझती हैं और इसी चिंता में डूबी रहती हैं. अपने आसपास दिखनेवाली पतली लड़कियों को देख उनका मन अफसोस से भर जाता है. कई बार वे अपनी पसंदीदा चीज भी सामने देख कर मन मार लेती हैं. उन्हें लगता है कि अगर वे दुबली होंगी, तो ही उनकी शादी होगी. इस चक्कर में वे जिंदगी का असली आनंद नहीं ले पातीं.
अगर आपको लगता है कि दुबला हो जाने पर आपकी समस्या खत्म हो जायेगी और आप दुनिया की सबसे खुश लड़की बन जायेंगी, तो यह आपकी गलतफहमी है. उस वक्त आपको कोई और समस्या घेर लेगी. दरअसल, वजन घटने का खुशी से कोई संबंध नहीं. आप जब चाहें, तब खुश हो सकती हैं.
दोस्तों, जो चीज हमें अपने वजन घटाने की ओर सबसे ज्यादा चिंता में डालती है, वह है दूसरों के वजन से तुलना. कुछ लोग प्राकृतिक रूप से बड़े डील-डौल वाले होते हैं और कुछ लोग दुबसे. इसलिए अगर आपका डील-डौल अच्छा है और आप स्वस्थ हैं, तो वजन कोई खास मायने नहीं रखता. कुछ लोग हद से ज्यादा पतले होते हैं और वे मोटा होने के लिए दवाइयां ले रहे होते हैं. बेहतर है कि हम जो हैं, उसी में खुश रहना सीखें.
बात पते की..
– दरअसल आप अपनी तुलना फिल्म की हीरोइन और मॉडल से करती हैं. आपको समझना होगा कि दुबला दिखना उनका प्रोफेशन है, आपका नहीं.
– अपने वजन को लेकर शर्मिदा होना बंद करें. भगवान से सभी को अलग एवं खास बनाया है. नैन-नक्श की तरह इसे भी भगवान की देन समङों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें