सिंगापुर : एक अंशकालिक मॉडल के साथ एक नाबालिग लडके की आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीर लिये जाने के मामले में 41 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 10 साल कैद की सजा सुनायी जा सकती है. स्ट्रेटस टाइम्स की खबरों के मुताबिक, आईटी विशेषज्ञ ने कल एक जिला अदालत में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया.
उसे इस साल 10 मार्च को सजा सुनायी जाएगी. कानूनी वजहों से अभियुक्त का नाम नहीं बताया गया है. उसे 10 साल कैद की सजा और जुर्माना हो सकता है. चीनी मूल के नाबालिग को ऑनलाइन विज्ञापन में काम करने की बात कह कर अभियुक्त ने अक्तूबर 2012 में उसकी तस्वीर ले ली और दावा किया कि वह 18 साल का है.
उस समय लडके की उम्र 15 साल थी. तब आरोपी ने एक होटल में दोनों की मुलाकात करवायी जहां पर उसने मॉडल के साथ किशोर की तस्वीर ली। यह घटना 2012 में अक्तूबर के अंत या नंवबर के शुरुआत की है. आरोपी ने मुलाकात के दौरान दोनों लोगों को आपत्तिजनक गतिविधि करने को कहा. पिछले साल नौ जनवरी को लडके ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी थी और कहा था कि उसके दोस्त ने इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें देखी है.