अब आपको अपने मोबाइल में कॉल्स से कुछ देर के लिए छुटकारा पाना है तो हम आपको एक आसान उपाए बता रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल को पॉकेटमें रखेंगे और वो स्वीच ऑफ हो जाएगा. अमेरिका में एक ऐसा फोन कवर तैयार किया गया है जिसमें आप फोन जैसे ही डालेंगे, आपके चाहने वाले […]
अब आपको अपने मोबाइल में कॉल्स से कुछ देर के लिए छुटकारा पाना है तो हम आपको एक आसान उपाए बता रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल को पॉकेटमें रखेंगे और वो स्वीच ऑफ हो जाएगा. अमेरिका में एक ऐसा फोन कवर तैयार किया गया है जिसमें आप फोन जैसे ही डालेंगे, आपके चाहने वाले चाहकर भी आप तक नहीं पहुंच पाएंगे.
अमेरिका के एक टेक्नीशियन ने ऐसा फोन कवर बनाया है जो आपके मोबाइल के सेलुलर, वाई–फाई और जीपीएस सिग्नलों को ढककर आपकी असली स्थिति का पता लगाए जाने से बचाता है. इस फोन कवर को ऑफ पॉकेट कहा जाता है.
इस पिंजरे की ही तरह इस ऑफ पॉकेट में मेटल के फाइबर का एक जाल है, जो कि सेलफोन टावरों, ब्लूटूथ और जीपीएस उपग्रहों से आने वाले वायरलेस सिग्नलों (800 मेगाहटर्ज और 2.4 गीगाहटर्ज के बीच की आवृत्ति) को रोकता है. ऑफ पॉकेट वाटरप्रूफ है और सिग्नल रोकने वाले पारंपरिक बैगों की तुलना में सौ गुना मजबूत है.