पेरिस:फ्रांस में एक महिला ने विज्ञापन दिया है कि समलैंगिक दंपतियों की संतानों को स्तनपान कराने के लिए वह अपना स्तन किराये पर देना चाहती है. वेबसाइट का कहना है कि उसने विज्ञापन की मौलिकता की जांच की है और विज्ञापन बिल्कुल सही है. विज्ञापन में कहा गया है कि मैं 29 साल की स्वस्थ मां तथा एक प्रशिक्षित नर्स हूं और छोटे बच्चो को स्तनपान कराने के लिए अपना स्तन किराये पर दे रही हूं.
फ्रांस ने इसी साल मई मे समलैंगिक विवाह को मान्यता दी है. ऐसे दंपती बच्चे गोद ले सकते हैं, लेकिन इसमे सबसे बड़ी समस्या आती है बच्चों के स्तनपान की. इएलओयूइ नामक वेबसाइट पर दिये गये विज्ञापन में इस महिला ने कहा है कि वह इस सेवा के लिए एक दिन के 100 यूरो लेगी और इसके बदले दिन में 10 बार स्तनपान करायेगी.