28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 साल पुरानी सोने की खान

जर्मन शहर बोखुम के माइनिंग म्यूजियम के खनन पुरातत्वशास्त्रियों ने अपने एक रहस्यमयी खोज का दावा करते हुए यह बताया है कि तकरीबन पांच हजार साल पहले भी इंसान सोने का मोह रखता था. इस खोजी टीम ने विश्व की सबसे पुरानी सोने की खान की खोज की है. जॉजिर्या की राजधानी से 50 किमी […]

जर्मन शहर बोखुम के माइनिंग म्यूजियम के खनन पुरातत्वशास्त्रियों ने अपने एक रहस्यमयी खोज का दावा करते हुए यह बताया है कि तकरीबन पांच हजार साल पहले भी इंसान सोने का मोह रखता था. इस खोजी टीम ने विश्व की सबसे पुरानी सोने की खान की खोज की है.

जॉजिर्या की राजधानी से 50 किमी दूर एक पहाड़ की संकरी गुफाओं का अध्ययन करते हुए उन्हें ऐसे आश्चर्यजनक पत्थर के औजार मिले जिनका पहाड़ों के भीतर से सोना निकालने के काम में लाये जाने का अनुमान लगाया गया है. आज के आधुनिक समाज और अति आधुनिक हथियारों के इस युग में जब पुरातत्वशास्त्रियों ने गुफा के अंदर तक पहुंचने की कोशिश की तो 70 मीटर की सुरंग मिली. उस सुरंग में मानव के अवशेषों के साथ कुछ चमकीले पत्थर भी मिले.

ये पत्थर इतने चमकदार थे कि उन्हें नंगी आंखों से देखना मुश्किल हो रहा था. उस पत्थर का अध्ययन करने के बाद मालूम हुआ कि वह सोना है. इस अध्ययन के बाद पुरातत्वशास्त्री अब इस नतीजे पर पहुंचने की कोशिश में लग गये हैं कि आखिर सबसे पहले कब मानवों में सोने को लेकर ललक जागी और वे पहाड़ों से सोना निकालने के लिए क्या-क्या जुगत किया करते थे. वहां सोने की कितनी मात्र है, इसका पता लगाने के लिए मोबाइल लेजर स्कैनर से सुरंग का खाका बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें