जमुई. पढ़ाई के क्षेत्र में सदैव नयी तकनीक एवं नयी शिक्षा पद्धति को व्यवहार में लाने वाले जिले के अग्रणी विद्यालय मणिद्वीप अकादमी में अभिभावकों की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए नये सत्र से डे बोर्डिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. उक्त बातों की जानकारी प्राचार्य बी अभिषेक ने दी. उन्होंने बताया कि बीते दस वर्षों में जिले के में शिक्षा काफी बदलाव आया है. पढ़ाई के बदलते स्तर से साथ तालमेल बिठाने के लिए बच्चों को विद्यालय की पढ़ाई के अलावे घर पर भी शिक्षक या अभिभावक के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ने लगी है. पर जिले में ट्यूशन फीस विद्यालय के फीस से ज्यादा महंगा हो चुका है. इस कारण अधिकांश बच्चों को बिना उचित मार्गदर्शन के ही अपनी पढ़ाई का सारा खर्च वहन करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अभिभावकों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए मणिद्वीप में इस सत्र से डे बोर्डिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. इसके तहत विद्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. विद्यालय की पढ़ाई खत्म होने के बाद एक घंटा का ब्रेक दिया जायेगा. फिर 2:30 बजे से 5 बजे तक सभी विषय के शिक्षकों द्वारा बच्चों के शंकाओं को दूर किया जायेगा एवं होमवर्क पूरा करने में बच्चों को पूरा मार्गदर्शन दिया जायेगा. यह सुविधा अभिभावकों को विद्यालय के शुल्क से भी कम शुल्क में प्राप्त होगी.
BREAKING NEWS
जिले को मिला पहला डे बोर्डिंग स्कूल
जमुई. पढ़ाई के क्षेत्र में सदैव नयी तकनीक एवं नयी शिक्षा पद्धति को व्यवहार में लाने वाले जिले के अग्रणी विद्यालय मणिद्वीप अकादमी में अभिभावकों की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए नये सत्र से डे बोर्डिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. उक्त बातों की जानकारी प्राचार्य बी अभिषेक ने दी. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement