22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोतल फोड़ो-शराब छोड़ो अभियान के तहत महिला बिग्रेड के सदस्यों ने निकाली रैली

फोटो,नं.- 7 ( रैली में भाग लेतीं महिला ब्रिगेड की सदस्य.प्रतिनिधि, जमुई राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गा दस्ता एवं राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के सदस्यों ने बोतल फोड़ो-शराब छोड़ो अभियान के तहत स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण से प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाली. रैली शहर के मुख्य चौक -चौराहों से गुजरते हुए […]

फोटो,नं.- 7 ( रैली में भाग लेतीं महिला ब्रिगेड की सदस्य.प्रतिनिधि, जमुई राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गा दस्ता एवं राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के सदस्यों ने बोतल फोड़ो-शराब छोड़ो अभियान के तहत स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण से प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाली. रैली शहर के मुख्य चौक -चौराहों से गुजरते हुए महिसौड़ी चौक पर पहुंच कर समाप्त हो गयी. इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि शराब के कारण आज लाखों घर बरबाद हो रहे हैं और पुरुष नशे में धुत होकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं जो सरासर गलत है. शराब के कारण कई परिवार सड़क पर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि शराब विनाश का घर है. शराब के कारण ही प्रतिदिन दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हो रही है और आये दिन असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा लड़कियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी किया जा रहा है. हम सबों को गोलबंद होकर एक स्वर से शराब का विरोध करना होगा और शराब की सभी भट्ठियों को ध्वस्त करना होगा. क्योंकि राज्य सरकार शराब पर रोक लगाने के बजाय उसे बढ़ावा देने पर तुली हुई है. इस दौरान महिलाओं ने शराब की बोतल फोड़ कर अपने गुस्से का भी इजहार किया. इस मौके पर लालपरी देवी, चिंता देवी, प्रभासिनी देवी, मुंजा देवी, अनीता देवी, प्रमिला देवी, माया देवी, कौशल्या देवी, संजू देवी समेत राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता की दर्जनों सदस्य मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें