जमुई . जिले के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत भवन में परिवार विकास की ओर से चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से इंटर फेस मीटिंग का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण यादव ने कहा कि शिक्षा सबों को समान रुप से मिलना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए योग्य शिक्षकों का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर संस्कार और शिक्षा-दीक्षा दें. ताकि वे आगे चल कर समाज में एक अच्छे नागरिक का दर्जा प्राप्त कर सके. क्योंकि शिक्षा के बल से ही समाज का समुचित विकास हो सकता है. परिवार विकास के सचिव भावानंद जी ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व, ज्ञान और समझ को बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि स्कूल, समुदाय और सरकार के बीच बेहतर समन्वय हो. समाजसेवी रामचंद्र पासवान ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है और इसके लिए अपने बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय अवश्य भेजें. सरकार की ओर से काफी पूर्व से ही 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य रुप से शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है. इस अवसर पर कपिलदेव यादव, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, जीवलाल यादव, पंकज कुमार, रंजीत पांडेय समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.
इंटर फे स मीटिंग में शिक्षा के अधिकार पर चर्चा
जमुई . जिले के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत भवन में परिवार विकास की ओर से चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से इंटर फेस मीटिंग का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण यादव ने कहा कि शिक्षा सबों को समान रुप से मिलना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement