Advertisement
डर से भागो नहीं उसका सामना करो
दक्षा वैदकर पिछले दिनों मैं टीवी पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल देख रही थी. इस बार के एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाला अय्यर एक डॉगी शेरू ले आता है और सभी की सहमति से उसे कंपाउंड में बांध देता है ताकि सभी उसके साथ खेल सकें. जेठालाल इस बात का विरोध […]
दक्षा वैदकर
पिछले दिनों मैं टीवी पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल देख रही थी. इस बार के एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाला अय्यर एक डॉगी शेरू ले आता है और सभी की सहमति से उसे कंपाउंड में बांध देता है ताकि सभी उसके साथ खेल सकें. जेठालाल इस बात का विरोध करता है, क्योंकि उसे कुत्तों से बहुत डर लगता है.
हालांकि वह यह बात जाहिर नहीं करता. उसे डर रहता है कि सोसायटी के सभी लोग उसका मजाक उड़ायेंगे. लोग कहेंगे कि जेठालाल तुम इतने बड़े होकर कुत्ते से डरते हो? एक दिन जेठालाल अपने बाबूजी को लेकर घर से निकल रहा होता है.
तभी सोसायटी का एक बच्च शेरू के साथ खेलने के लिए एक दिशा में बॉल फेंकता है. इत्तेफाक से वह बॉल बाबूजी की धोती में फंस जाती है और शेरू उनकी धोती खींचने लगता है. बहुत देर तक इस खींचा-तानी का दौर चलता है. गुस्से में आकर जेठालाल एक बार फिर सभी को कहता है कि शेरू अब यहां नहीं रहेगा, लेकिन सोसायटी के लोग नहीं मानते. इस दौरान जेठालाल अपनी दुकान के कर्मचारियों की मदद लेते हैं, लेकिन वह प्लान भी फेल हो जाता है. जब यह बात जेठालाल की पत्नी दया को पता चलती है, तो वह फिल्म स्टार अजय देवगन से मदद मांगती है.
वह अजय देवगन भाई साहब को ढोकला भेजने के बहाने से जेठालाल को उनके पास भेजती है और एक प्लानिंग के तहत अजय देवगन झूठ-मूठ नाराज होने का नाटक करते हैं और अपने दो बड़े-बड़े कुत्तों को जेठालाल के पीछे छोड़ देते हैं. जेठालाल खूब भागता है और भाग-भाग कर थक जाता है. आखिरकार वह तय करता है कि अब इन कुत्तों को सामना करना ही पड़ेगा. जैसा कि दया ने अपना एक किस्सा बताया था.
वह कुत्तों की आंखों में आंखें डालता है. प्यार से दोनों का नाम पुकारता है और धीरे-धीरे कदम उनकी ओर बढ़ाता है. कुत्ते पूंछ हिलाने लगते हैं. जेठालाल दोनों के सिर पर हाथ फेरता है. कुत्ते जोर से पूंछ हिलाते हैं और उसके दोस्त बन जाते हैं. तब जेठालाल दया और अजय देवगन को थैंक्यू कहता है. घर आकर वह बाबूजी के मन से भी डॉगी का डर निकाल देता है.
बात पते की..
– यह एपिसोड हमें सीख देता है कि डर से जब तक भागोगे, वह आपके साथ जुड़े रहेगा, लेकिन जब आप उसका सामना करोगे, तो वह भाग जायेगा.
– जिस बात से डर लगता है, सबसे पहले उस डर को निकालने के तरीके खोजो. वरना लोग आपकी इस मजबूरी का फायदा भी उठा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement