23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलेंटाइन वीक : आज रोज डे, ऐसे महकाएं प्यार की बगिया

लीजिए आपका इंतजार खत्म और वेलेंटाइन डे का काउंटडाउन शुरू. प्यार के इस त्योहार के सेलिब्रेशन का पहला दिन, यानी रोज डे आ गया है. वेलेंटाइन की तरह ही रोज डे भी रिश्तों को एक सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है.हर व्यक्ति के लिए हर रिश्ता एक नया रूप लिये हुए होता है. दोस्त, […]

लीजिए आपका इंतजार खत्म और वेलेंटाइन डे का काउंटडाउन शुरू. प्यार के इस त्योहार के सेलिब्रेशन का पहला दिन, यानी रोज डे आ गया है. वेलेंटाइन की तरह ही रोज डे भी रिश्तों को एक सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है.हर व्यक्ति के लिए हर रिश्ता एक नया रूप लिये हुए होता है. दोस्त, पड़ोसी, पति-पत्नी, बहन, भाई बहुत से ऐसे रिश्ते हैं, जो हमारे लिए बहुत खास हैं, तब ही तो हर रिश्ते के लिए बाजार में एक अलग रंग का गुलाब मौजूद है. इन गुलाबों को आप अपने रिश्ते के अनुसार चयन कर अपने खास लोगों को भेंट कर सकते हैं.

करें प्यार का इजहार : हर नये रिश्ते का आगाज खूबसूरत तोहफे के साथ करने का रिवाज हमारी परंपराओं में बरसों से रहा है. क्यों न किसी अजनबी लेकिन अपना सा लगने वाले शख्स को साथी बनाने के लिए उसे एक मुस्कुराता हुआ गुलाब दे दिया जाये! हो सकता है रोज डे से शुरू हुआ यह रोमांटिक सफर, गुलाब की तरह आपकी मन-बगिया में ताउम्र महकता रहे. युवा दिल इस दिन प्यार के रूप में या दोस्त के रूप में अपना साथी चुनने के लिए पीले, लाल, सफेद, गुलाबी रंग के गुलाबों का सहारा लेते हैं.

करें दोस्ती का आगाज : रोज डे पर आप अपने रिश्तों की सीमा तय कर ही गुलाब दें. ताकि आपका प्यार हमेशा खिला रहे लाल गुलाब की तरह जो प्यार और लगाव का प्रतीक है. लाल गुलाब की तुलना हर खूबसूरत वस्तु से की जाती है. इसलिए रोज डे पर किसी एक से अपनी खूबसूरत दोस्ती का आगाज जरूर करें.

क्या कहते हैं ये गुलाब

वेलेंटाइन वीक के पहले दिन प्रेम की भावनाओं में लिपटे गुलाबों के साथ आप अपने दिल के राज का इजहार कर सकते हैं. बाजार में आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई रंगों के गुलाब मौजूद हैं.

– सफेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है.अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तब सफेद गुलाब सिर्फ आप ही के लिए हैं. तब इस रोज डे पर सफेद गुलाब देकर मना लें अपने प्रिय को.

– खोना चाहते तब आज के दिन उन्हें पीला गुलाब दें व उन्हें यह अहसास करायें कि वे आपके लिए कितने खास हैं.

– गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नये रिश्ते की शुरु आत का भी प्रतीक है, अगर आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तब गुलाबी गुलाब साथ ले जाना न भूलें.

-नारंगी गुलाब अपने मन के मोह व उत्साह को दर्शाता है.

– काला गुलाब भी आपकी भावनाएं व्यक्त करने के लिए है. यह काला गुलाब दुश्मनी को दर्शाता है, लेकिन काले गुलाब की ओर ध्यान न ही दें तो बेहतर है भला प्यार के इस त्योहार पर दुश्मनी का क्या काम. हो सके तो इस दिन दुश्मनी भुलाकर नयी दोस्ती की शुरु आत करें.

– ..और लाल गुलाब के बारे में तो बेशक आप सभी जानते ही होंगे. लाल गुलाब प्रतीक है सच्चे प्यार का, प्रेम का, अगर आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं और उन्हें इस बात का अहसास कराना चाहते हैं तब इस दिन उन्हें लाल गुलाब देना न भूलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें