23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत के साये में कार्य करने को मजबूर हैं बैंक कर्मी

प्रतिनिधि, झाझा आये दिन बैंक कर्मियों के साथ घटित घटनाओं को लेकर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित बैंक के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दहशत के साये में कार्य करने को विवश हैं. जमुई जिले की भौगोलिक स्थिति एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम का न होना बैंक कर्मियों को हमेशा दहशत में रहने को […]

प्रतिनिधि, झाझा आये दिन बैंक कर्मियों के साथ घटित घटनाओं को लेकर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित बैंक के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दहशत के साये में कार्य करने को विवश हैं. जमुई जिले की भौगोलिक स्थिति एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम का न होना बैंक कर्मियों को हमेशा दहशत में रहने को विवश करता है. बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र के रजला स्थित केनरा बैंक प्रबंधक एवं सहायक अधिकारी के साथ घटित घटना कोई अप्रत्याशित नहीं है. बल्कि कई ऐसी घटनाएं हैं जो बैंक कर्मियों के लिए हमेशा से ही परेशानी में डालता आ रहा है. कई बैंकों के अधिकारी से लेकर कर्मचारी ने बताया कि परिवार वाले फोन कर तीन-चार बार बातें कर हालचाल जान रहे हैं. कई कर्मियों ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अन्यत्र स्थानांतरण,पदस्थापन करा लेने की बात कहते हैं. नगर क्षेत्र में पदस्थापित बैंक कर्मी सुरक्षा के प्रति थोड़े आश्वस्त तो रहते हैं. लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित बैंक कर्मी भारी मन से कहते हैं कि यदि बाल-बच्चे व परिवार नहीं रहते तो नौकरी छोड़कर चले जाते. अपरण के दूसरे दिन नगर एवं प्रखंड के बैंक प्रबंधकों की एक बैठक भी बुलायी गयी थी. जिसमें बैंक कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल भी उठाया गया था. इस बैठक में दरभंगा के लहेरियासराय बैंक कर्मियों की हत्या के बाद सरकार ने अपराध कोषांग द्वारा बैंकों की सुरक्षा की बात कही गयी थी. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी बैंक कर्मियों की समुचित सुरक्षा नहीं मिलने पर उन लोगों ने असंतोष जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें