फोटो,नं.- 7 (बैठक में भाग लेते साक्षरता कर्मी )झाझा . प्रखंड के सभी पंचायतों के वरीय प्रेरक व प्रेरकों की बैठक प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ईश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित प्रेरकों को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक श्री यादव ने कहा कि पंचायत के सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर आगामी 28 फरवरी से कला जत्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित किया जा सके. उन्होंने नुक्कड़ सभा के दौरान लोक सेवकों को उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया तथा कार्यालय अवधि के दौरान 10-10 निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की भी बात कही. विदित हो कि बिहार में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलायी जाती है. इस कार्यक्रम के तहत भी निरक्षर लोगों को साक्षर करने की योजना है. इस अवसर पर के आर पी शंभूनाथ मिश्रा, लेखा समन्वयक सुनैना कुमारी, वरीय प्रेरक विनोद कुमार, शिव प्रसाद, डोली कुमारी, किरण कुमारी, महेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान 28 फरवरी से
फोटो,नं.- 7 (बैठक में भाग लेते साक्षरता कर्मी )झाझा . प्रखंड के सभी पंचायतों के वरीय प्रेरक व प्रेरकों की बैठक प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ईश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित प्रेरकों को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक श्री यादव ने कहा कि पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement