नयी दिल्ली:उषा सांगवान भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की पहली महिला मैनेजिंग डायरेक्टर होंगी. वह आरबीआइ में किशोरी उदेशी की तरह एलआइसी में महिलाओं के ऊंची पोजिशन पर पहुंचने का ट्रेंड तय कर सकती हैं. सरकार 54 साल की सांगवान को देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन का चौथा मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने को तैयार है.
फिलहाल, वह कम्यूनिकेशंस की एग्जेक्युटिव डायरेक्टर हैं. वह अब सुशोभन सरकार और एस बी माइनाक के साथ चार मैनेजिंग डायरेक्टरों में शामिल होंगी. थॉमर्स मैथ्यू 30 जून को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से रिटायर हो चुके हैं. अब उषा की नियुक्ति को सेंट्रल विजिलेंस कमीशन से मंजूरी मिलेगी. इसके बाद इसे फाइनेंस मिनिस्टर, कैबिनेट सक्रेटेरियट और आखिर में पीएमओ को भेजा जायेगा.
एलआइसी में ऐसा पहली बार होगा, जब यहां चार मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे. सांगवान 1981 में पहली बार एलआइसी से जुड़ी थीं. उन्होंने इकनॉमिक्स में स्नातकोत्तर किया है. उनके पास एचआर मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा की डिग्री भी है. एलआइसी में उन्होंने हाउसिंग फाइनैंस, डायरेक्ट मार्केटिंग और इंटरनैशनल ऑपरेशंस जैसे विभागों में भी काम किया है.