23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की लागत से बना एसएनसीयू (शिशु देखभाल इकाई ) पड़ा है बेकार

फोटो, नं. – 7 (बंद पड़ा चाईल्ड केयर यूनिट )प्रतिनिधि, जमुई सदर अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से बना सीक न्यूबॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट(नवजात शिशु देखभाल केंद्र ) विभागीय लापरवाही की वजह से बेकार पड़ा हुआ है. विभागीय कर्मियों की मानें तो राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सन् 2012 में लगभग 80 लाख की लागत […]

फोटो, नं. – 7 (बंद पड़ा चाईल्ड केयर यूनिट )प्रतिनिधि, जमुई सदर अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से बना सीक न्यूबॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट(नवजात शिशु देखभाल केंद्र ) विभागीय लापरवाही की वजह से बेकार पड़ा हुआ है. विभागीय कर्मियों की मानें तो राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सन् 2012 में लगभग 80 लाख की लागत से बनने वाले इस चाइल्ड केयर यूनिट के लिए निविदा निकाली गयी थी और इसका निविदा टीसीआइएल दिल्ली को दिया गया था. उक्त एजेंसी को 2013 के अक्तूबर माह तक इसका निर्माण करा कर अस्पताल प्रशासन को सौंप देना था. लेकिन आज तक उक्त एजेंसी द्वारा इसका निर्माण करा कर अस्पताल प्रशासन को नहीं सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार इसमें 6 बच्चों के रखने हेतु 8 लाख 34 हजार की लागत से 6 यूनिट की फोटोथैरेपी मशीन, ऑक्सीजन कोंस्टेंटर व रेडियेंट वार्मर लगाया गया है. इसके अलावे इसमें बच्चों के पैथोलॉजी जांच, बायलोरुबीनोमीटर, जेनरेटर, एसी आदि भी लगाया गया है. साथ ही चिकित्सक और नर्स के बैठने के लिए अलग-अलग हॉल की व्यवस्था और बच्चों को बैठा कर दूध पिलाने के लिए भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से आज तक यह बंद पड़ा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी इसमें कुछ कार्य शेष बचा हुआ है. जिस कारण उक्त एजेंसी द्वारा अस्पताल प्रशासन को इसे सुपुर्द नहीं किया गया है. कहते हैं सिविल सर्जन इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन राम प्रताप सिंह बताते हैं कि तकनीकी कारणों से एजेंसी द्वारा उक्त सेंटर को समय पर अस्पताल प्रबंधन को महैया नहीं कराया जा सका है. मार्च 2015 तक एजेंसी द्वारा उसे सदर अस्पताल को उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें