23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश शोभा यात्रा निकाली

फोटो,नं.- 1 (कलश यात्रा में भाग लेती भक्त)बरहट . प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर स्थित पुलिस आरक्षी केंद्र परिसर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को ले कर बुधवार को स्थित शिव मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.जो कालिका मंदिर होते हुए आंजन नदी के तट से कलश में जल भर कर पुन: आरक्षी केंद्र पहुंच […]

फोटो,नं.- 1 (कलश यात्रा में भाग लेती भक्त)बरहट . प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर स्थित पुलिस आरक्षी केंद्र परिसर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को ले कर बुधवार को स्थित शिव मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.जो कालिका मंदिर होते हुए आंजन नदी के तट से कलश में जल भर कर पुन: आरक्षी केंद्र पहुंच कर समाप्त हो गयी. मौके पर उपस्थित प्रख्यात पंडित श्री ओम व त्रिभुवन आचार्य ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शिव मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी, मां दुर्गा, लक्ष्मी एवं विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना को ले कर कलश यात्रा निकाली गयी है. पंडित श्री ओम ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी को अखंड रामधुन एवं 30 जनवरी को सभी देवी-देवताओं का वैदिक मंत्र द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा एवं स्थापना किया जायेगा. उक्त पूजन समारोह में यजमान के रुप में धीरेंद्र सिंह द्वारा पूजा-अर्चना की जायेगी. तत्पश्चात पूजन समारोह की समाप्ति की जायेगी. मौके पर एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह, परिचारी प्रवर उदय प्रताप सिंह समेत जिले के तमाम आला अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें