23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में नौ नये थानों का होगा निर्माण

झाझा . जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया के जिले को सुदृढ़ बनाने के लिए नौ नये थाना का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमुई जिले के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली वर्ष […]

झाझा . जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया के जिले को सुदृढ़ बनाने के लिए नौ नये थाना का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमुई जिले के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली वर्ष मनाया जायेगा. सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिला फुटबॉल, पुरुष फुटबॉल, मैराथन दौड़ के अलावे कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. फुटबॉल टूर्नामेंट 17 फरवरी से शुरू हो जायेगा और 21 फरवरी को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावे कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. उस दिन मोहन बगान बनाम ईस्ट बंगाल की टीम के बीच मैच खेला जायेगा. यह कार्यक्रम पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. स्थापना दिवस के दौरान विकास मेला का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें सरकारी व गैर सरकारी सभी तरह के बैंक शामिल होंगे. मौके पर चंद्रशेखर सिंह संग्रहालय,आइटीआइ कॉलेज, पैदल उपरगामी पुल आदि का भी उद्घाटन किया जायेगा. बरनार जलाशय योजना व सिमुलतला आवासीय विद्यालय तथा बीएमपी-11 के लिए जमीन मिल चुकी है. सिमुलतला में एसएसबी पुलिस की नियमित तैनाती कर दी गयी है. इस महोत्सव में एक हजार से अधिक करोड़ के विकास कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. इस अवसर पर एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी अभियान डीएन पांडेय, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, एसडीओ रमेंद्र कुमार, एसडीपीओ सियाराम गुपता, प्रभारी थानाध्यक्ष संजय झा, बीडीओ अजीत सिंह, सीओ मुन्ना प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें