मालदा : तीन दिन से लापता एक किशोरी का शव कालियाचक थाना पुलिस ने बरामद किया गया. उक्त किशोरी का नाम भादुड़ी खातून है. यह घटना पारदेवानपुर की है. आज सुबह किशोरी का शव नदी के किनारे देखा गया. पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया.
किशोरी के पिता मन्नान शेख ने कहा कि तीन पहले वह घर से निकली थी, उसके बाद वह घर लौट कर नहीं आयी. पता चला था कि इलाके के ही कुछ अपराधी उसे अपहरण कर ले गये थे. उनका आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है. उसके शरीर पर जो कपड़ा था, वह फटा हुआ था.
पुलिस भी अनुमान कर रही है कि दुष्कर्म के बाद गला दबा कर उसकी हत्या की गयी हो. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाता है, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.