पांच माह से नहीं मिला है वेतन चंद्रमंडीह . चौकीदारों एवं दफादारों को आवंटन रहने के बावजूद भी पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है़ इसकी जानकारी देते हुए दफेदार व चौकीदार सदस्य हुबलाल राम, सुधीर सिंह, गुरुदयाल पासवान, समसुद्दिन अली , शंकर हजाम, उल्फत मियां, सुधीर हाजरा, नरेश पासवान, हरि पासवान, नुनमेन दास, लीलो यादव, हलीफ मियां, राम किशोर किस्कू आदि ने बताया कि इसे ले कर करीब पंद्रह दिन पूर्व अंचलाधिकारी को आवेदन दे कर वेतन का गुहार लगाया था. इतना दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांगों की ओर ध्यान देना अधिकारी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. साथ ही कहा कि अधिकारियों का रवैया इसी तरह रहा तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगें. उपरोक्त चौकीदारों ने बताया कि अंचल कर्मी द्वारा हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है़ इतना ही नहीं अंचल कर्मी हमारा सेवा पुस्तिका का सत्यापन , एसीपी का लाभ , एरियर बनाना, वर्दी आदि मुहैया कराने में आनाकानी करते हैं. जो सरकार का आदेश का भी उल्लंघन करने वाली बात है. चौकीदार व दफादार सदस्यों ने बताया कि आंदोलन के बाबत लिखित सूचना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर को भी दिया गया है़ इस संदर्भ में अंचलाधिकारी नर्मदेश्वर झा से पूछे जाने पर बताया कि सभी चौकीदारों एवं दफादारों का वेतन चकाई अंचल से जमुई भेजा गया है़ ट्रेजरी से पास होते ही भुगतान हो जायेगा़
BREAKING NEWS
चौकीदार व दफादार सदस्यों में आक्रोश
पांच माह से नहीं मिला है वेतन चंद्रमंडीह . चौकीदारों एवं दफादारों को आवंटन रहने के बावजूद भी पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है़ इसकी जानकारी देते हुए दफेदार व चौकीदार सदस्य हुबलाल राम, सुधीर सिंह, गुरुदयाल पासवान, समसुद्दिन अली , शंकर हजाम, उल्फत मियां, सुधीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement