23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में बदल रही विवाह की परिपाटी

वाशिंगटन : दुनिया में आर्थिक रूप से सर्वाधिक शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका में तेजी से सामाजिक बदलाव भी हुआ है. बोविलंग ग्रीन विश्वविद्यालय के नेशनल सेंटर फॉर फैमली एंड मैरेज रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, औरतें अब शादी को लंबे समय तक टाल रही हैं. 1920 में जहां विवाह दर 92.3 थी, वहीं […]

वाशिंगटन : दुनिया में आर्थिक रूप से सर्वाधिक शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका में तेजी से सामाजिक बदलाव भी हुआ है. बोविलंग ग्रीन विश्वविद्यालय के नेशनल सेंटर फॉर फैमली एंड मैरेज रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, औरतें अब शादी को लंबे समय तक टाल रही हैं. 1920 में जहां विवाह दर 92.3 थी, वहीं अभी 31.1 है. 1970 की तुलना में विवाह दर करीब 60 प्रतिशत कम हुई है.

एनसीएफएमआर के सह निदेशक डॉ सुसान ब्राउन ने कहा कि शादी अब अनिवार्य नहीं रह गयी है. यह महज प्रदर्शन का विकल्प हो कर रह गया है. कई जोड़े सहवास चुन रहे हैं और कई लोग एकल जीवन बिताना पसंद कर रहे हैं. अब महिलाओं की शादी की औसत उम्र 27 वर्ष हो चुकी है. केंद्र के सह निदेशक डॉ वेंडी मैनिंग के मुताबिक, पहली शादी के समय महिलाओं और पुरूषों की उम्र ऐतिहासिक रूप से उच्च स्तर पर है और सधी हुई रफ्तार से औसत उम्र में वृद्धि हो रही है. इसके अलावा तलाक लेने या अलग होने के अनुपात में नाटकीय वृद्धि हो रही है. 1920 में एक प्रतिशत महिलाएं तलाक लेती थी, लेकिन आज 15 प्रतिशत ले रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें