जकार्ता/सिंगापुर : एयर एशिया के लापता विमान की तीन दिन तक चली गहन खोज के बाद आखिकार इसका मलबा और कम से कम 40 शव इंडोनेशिया के जावा तट के समुद्री इलाके में मिले.यह विमान रविवार की सुबह लापता हो गया था. हादसे का कारण अब भी रहस्य का विषय बना हुआ है. विमान में कुल 162 लोग सवार थे.
शुरुआती खबरों के अनुसार इंडोनेशियाई नौसेना ने जानकारी दी है कि एक युद्धपोत ने 40 शव बरामद किए हैं और बचावकर्मियों को निरंतर और शव मिल रहे हैं तथा वे ‘फिलहाल बहुत व्यस्त’ हैं.ब्रोनियो के इंडोनिशयाई हिस्से के जावा तट के निकट समुद्री इलाके में शव मलबे के साथ बहते हुए देखे गए हैं.
वहीं दूसरी ओर सर्च ऑपरेशन में लगा एयर फोर्स हर्कुलस C130 के को पायलट त्रि विबोवो ने कहा कि पंगकलां बन के समुद्र के उपर उड़ते हुए हमे कई शव पानी में तैरते हुए दिखे साथ ही हमें कुछ बैग और विमान के मलबे दिखाई पड़े. हम वहां पहुंचे कि शायद ही कोई व्यक्ति जिंदा हो जिसे हम बचा सकें लेकिन सभी यात्री पहले ही मृत थे.
इंडोनेशिया नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू के प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि ऑफ बोर्नेओ आइलैंड के समुद्र में कुछ तैरती वस्तु दिखाई पड़ी है जिसकी जांच की जाएगी. प्रवक्ता युसुफ लतीफ ने कहा कि इंडोनेशिया सेना को समुद्र में सफेद, लाल और काली वस्तु दिखाई दी है. यह साउथ पंगकलां बन से करीब 170 किमी दूर दिखा है.
इससे पहले एयर एशिया के क्यूजेड8501 के लापता विमान की आज हवाई तलाशी के दौरान समुद्र में आपातकालीन स्लाइड, विमान का दरवाजा जैसी अन्य वस्तुएं देखी गयी हैं. संभावित मलबों को देखने वाले तलाशी विमान में सवार एएफपी के एक छायाकार ने बताया कि उसने समुद्र में एक जीवन बेडा, जीवन रक्षक जैकेट्स और नारंगी रंग का लंबे ट्यूब जैसी वस्तुएं देखी हैं.
इंडोनेशियाई वायुसेना के अधिकारी आगुस दवी पुत्रंतो ने संवाददाताओं को बताया ‘‘हम लोगों ने लगभग 10 बडी वस्तुओं को देखा है और कई छोटी सफेद रंगे की वस्तुओं को देखा है जिसकी हम तस्वीर नहीं ले सके.’’ उन्होंने बताया ‘‘यह स्थान, रडार पर अंतिम बार नजर आने वाले विमान के स्थान से 10 किलोमीटर (छह मील) की दूरी पर स्थित है.’’ पुत्रंतो ने विमान का एक दरवाजा, आपातकालीन स्लाइड और एक चौकोर बॉक्स की तरह के मलबों का दस तस्वीरें जारी की.
उन्होंने बताया है, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है यह विमान की दीवार या विमान का दरवाजा हो सकता है.’’ बोर्नियो द्वीप पर मध्य कालीमंतान के पनगकलां बुन में उन्होंने बताया ‘‘प्रार्थना करें की ये वहीं चीजें हों जिनकी हम तलाश कर रहे हैं.’’ जावा सागर से 162 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ एयर एशिया का क्यूजेड8501 विमान रविवार सुबह में लापता हो गया. कालीमंतान से जावा सागर के बंगका और बेलितुंग द्वीपों के बीच पानी में तलाशी अभियान केन्द्रित रखा गया है.