23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 मिनट में सीएम समेत चार मंत्रियों ने ली शपथ

मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत चार मंत्रियों ने 20 मिनट के अंदर शपथ ली. मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुबह नौ बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती दिन के […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत चार मंत्रियों ने 20 मिनट के अंदर शपथ ली. मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुबह नौ बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती दिन के 10.55 बजे मुख्य मंच पर पहुंचे. इसी बीच झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव मीडिया गैलरी में आये. यहां पर पहले से ही भीड़ लगी हुई थी. इसके बाद दोनों नेता मीडिया गैलरी में ही बैठ गये. जब इस बात की जानकारी भाजपा नेताओं को मिली तो इन्हें मंच पर ले जाने के लिए एक कार्यकर्ता को भेजा गया. इसके बाद बाबूलाल और प्रदीप यादव ने मंच पर जाने से मना कर दिया और वहीं बैठे रहे. दिन के 11 बजे केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, नितीन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंच पर पहुंचे.

कब क्या हुआ

10.55 बजे : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती मुख्य मंच पर आये

11.00 बजे : वेंकैया नायडू, नीतीन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव समारोह स्थल पहुंचे.

11.03 बजे : मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य मंच पर पहुंचे, मंच की बांयी ओर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत केंद्रीय नेताओं-पदाधिकारियों से मिले.

11.05 बजे : रघुवर दास समेत नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, लुईस मरांडी शपथ लेने के लिए मुख्य मंच पर बैठे.

11.10 बजे : चंद्रप्रकाश चौधरी मुख्य मंच पर पहुंच कर स्थान ग्रहण किया. इनके साथ सुदेश महतो भी आये.

11.15 बजे : राज्यपाल सैयद अहमद मुख्य मंच पर पहुंचे. राष्ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ शुरू

11.16 बजे : राज्यपाल से अनुमति लेकर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना पढ़ी.

11.20 बजे : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शपथ ली.

11.23 बजे : मुख्य सचिव ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना पढ़ कर सुनाया.

11.27 बजे : नीलकंठ सिंह मुंडा ने मंत्री पद की शपथ ली.

11.29 बजे : सीपी सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

11.31 बजे : चंद्र प्रकाश चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली.

11.33 बजे : लुईस मरांडी ने मंत्री पद की शपथ ली.

11.35 बजे : राष्ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण समारोह समाप्त.

11.37 बजे : वेंकैया नाडयू, नीतीन गडकरी समेत केंद्रीय नेताओं ने मुख्य मंच पर जाकर रघुवर दास से मिल कर बधाई दी.

मंत्रियों ने कहा, अब राज्य में बदलाव दिखेगा

विकास ही लक्ष्य : नीलकंठ मुंडा

नवनियुक्त मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा : राज्य का विकास ही सरकार का इकलौता लक्ष्य है. स्पष्ट बहुमत देकर राज्य की जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने के लिए सरकार काम करेगी. सबको साथ लेकर राज्य का विकास करेंगे. जल, जंगल और जमीन की भी रक्षा होगी. सरकार पूरी तरह से पारदर्शी होकर ईमानदारी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनजातीय कल्याण के कार्यो पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. सरकार किसी दबाव में नहीं आयेगी. सरकार में जनहित के अलावा कोई और काम नहीं होगा. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जायेगा. ब्यूरोक्रैट्स को समयबद्ध तरीके से काम करना होगा.

प्रोफाइल

पिता : टी मुचीराय मुंडा

उम्र : 38 साल

गांव : माहिल जामटोली, पो – माहिल, खूंटी

शिक्षा : स्नातक

संपत्ति : 1.45 करोड़

कर्ज : 11.85 लाख

मामला दर्ज : एक

पेशा : कृषि व राजनीति

पत्नी : व्यवसाय

खामोशी से होगी मेहनत : सीपी सिंह

नवनियुक्त मंत्री सीपी सिंह ने कहा : मेहनत इतनी खामोशी से करेंगे, कि सफलता शोर मचायेगी. सरकार के काम में सबका सहयोग लिया जायेगा. सरकार राज्य की 3.25 करोड़ जनता को एक सूत्र में बांधने के लिए काम करेगी. विकास में सभी का सहयोग लिया जायेगा. विपक्ष की भी मदद ली जायेगी. अब तक स्पष्ट बहुत नहीं मिलना विकास की दौड़ में पिछड़ने का कारण था. ब्यूरोक्रैट्स अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रहे थे. जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है.

प्रोफाइल

पिता : स्व जय मोहन सिंह

स्थायी पता : अमरुद बगान, रातू रोड

वर्तमान पता : डिप्टी पाड़ा, कचहरी चौक

उम्र : 59 साल

शैक्षणिक योग्यता : बी-कॉम, एलएलबी

अनुभव : विधानसभा अध्यक्ष (जनवरी 2010 से जुलाई 2013 तक)

पारदर्शी सरकार देंगे : चंद्रप्रकाश

राज्य के नवनियुक्त मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि नयी सरकार से लोगों को काफी उम्मीद है. पहली बार बहुमत की सरकार बनी है. सरकार स्थिर होगी. कोशिश होगी कि राज्य का प्रशासन पारदर्शी हो. इस बार सरकार में बदलाव दिखेगा. कई ठोस काम होंगे. झारखंड विकास की राह पर चल पड़ेगा. इस बार लोगों की हर अपेक्षा पूरी होगी. पहले वाली स्थिति नहीं होगी. लोगों को बहुत जल्द ही बदलाव दिखने लगेगा.

प्रोफाइल

दल : आजसू पार्टी

पिता : स्व रिझू नाथ चौधरी

ग्राम : सांडी, थाना-रजरप्पा, जिला- रामगढ़

उम्र : 45 साल

शिक्षा : बी कॉम

संपत्ति : 89.30 लाख (परिजन सहित)

अनुभव : पूर्व में मंत्री

अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगी : लुईस

दुमका की विधायक सह नवनियुक्त मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. इसे ईमानदारी से निभाऊंगी. सबके सहयोग से झारखंड के विकास का प्रयास करूंगी. महिलाओं और गरीबों का विकास मेरी प्राथमिकता में है. जब से समाज सेवा के क्षेत्र में आयी थी, उसी दिन तय कर लिया था कि समाज मेरी प्राथमिकता है. मैंने समाज को अपना जीवन समर्पित कर दिया है. लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.

प्रोफाइल

दल: भाजपा

पिता : स्व मुंशी मरांडी

उम्र : 49 साल

गांव : बड़तल्ली, पो-गांदो, थाना-दुमका

शिक्षा : पीएचडी

संपत्ति : 2.25 करोड़

मामला दर्ज : दो

पेशा : व्यवसाय

पति : सरकारी सेवक

आदिवासी समाज को बढ़ने का मौका : फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का जो वातावरण तैयार किया है उसका असर दिखने लगा है. लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर व झारखंड में एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है. श्री फडणवीस एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास स्थिर सरकार नहीं होने के कारण अब तक नहीं हुआ. रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड का विकास तेजी से होगा. आदिवासी समाज को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा.

झारखंड के लोगों का सपना पूरा होगा : रमन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य एक साथ बना था. दोनों राज्य में एक समान समस्याएं है. झारखंड में स्थिर सरकार नहीं होने के कारण विकास नहीं हुआ. लोगों ने स्पष्ट बहुमत देकर एनडीए को अच्छा अवसर दिया है. विकास का जो सपना लोगों ने देखा है, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरा करेगी. श्री सिंह ने रघुवर दास को बधाई देते हुए कहा कि वह जमीनी नेता है, लोगों का दर्द समझते हैं. झारखंड में एक अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता थी. अब राज्य का विकास तेजी से होगा.

अब दिल्ली व बिहार में सरकार बनायेंगे : नायडू

केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड अलग हुआ था, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. लोगों ने इस बार भाजपा गंठबंधन को बहुमत दिया है. अब केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिल कर राज्य का विकास करेगी. रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2014 में बुरी तरह हारी, लेकिन हार मानने का तैयार नहीं है. संसद सत्र नहीं चलने दे रही है. अब भाजपा का अगला लक्ष्य दिल्ली, बिहार और यूपी में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाना है. जनता को केंद्र की भाजपा सरकार से काफी उम्मीदें हैं.

जुलूस की शक्ल में पहुंचे समारोह स्थल

भाजपा के कई नेता रविवार को अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में मोरहाबादी के फुटबॉल मैदान पहुंचे. जीतेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री समेत नये मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि नयी सरकार संपूर्ण विकास के नारे को धरातल पर लाने का काम करेगी. उनके साथ चडरी सरना समिति के अध्यक्ष सबलू मुंडा, रांची युवा संघ व काली सेना के अध्यक्ष भोला सिंह, सचिव सुभाशीष कुमार, सुमित सिंह, रोहित राय, राकेश दुबे, आफताब आलम, करुण कुमार मिश्र समेत कई लोग मौजूद थे.

कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ निकले चंद्रप्रकाश

रविवार सुबह से चंद्र प्रकाश चौधरी के दीन दयाल नगर स्थित आवास में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ लगी रही. समारोह स्थल पर जाने की तैयारी हो रही थी. सुबह ठीक 10.45 बजे चंद्र प्रकाश चौधरी फॉचरुनर गाड़ी से निकले. उनके साथ दो-तीन कार्यकर्ता थे. उनके ठीक पीछे एक सफारी गाड़ी थी. उसमें भी छह-सात कार्यकर्ता थे. आगे-आगे उनकी गाड़ी, पीछे से कार्यकर्ताओं की गाड़ी चल पड़ी. कई कार्यकर्ता व समर्थक दीन दयाल नगर से पैदल व अन्य वाहनों से मोरहाबादी मैदान की ओर निकल पड़े. हाथों में आजसू का झंडा लिये और गले में पट्टी बांधे वे समारोह स्थल की ओर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें