23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह व भ्रूण हत्या पर सेमिनार का आयोजन

कम उम्र में शादी होने से मां व बच्चा दोनों होते हैं कुपोषण के शिकार फोटो, नं.- 7 (कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि )प्रतिनिधि, जमुई नेहरू युवा केंद्र जमुई एवं संपूर्ण ग्रामोदय समिति चौहानडीह के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या पर सेमिनार का आयोजन मध्य विद्यालय […]

कम उम्र में शादी होने से मां व बच्चा दोनों होते हैं कुपोषण के शिकार फोटो, नं.- 7 (कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि )प्रतिनिधि, जमुई नेहरू युवा केंद्र जमुई एवं संपूर्ण ग्रामोदय समिति चौहानडीह के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या पर सेमिनार का आयोजन मध्य विद्यालय गोपालपुर के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी मौलेश्वरी प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बाल विवाह अभिशाप है और युवा पीढ़ी ही इस पर रोक लगा सकती है. कम उम्र में शादी होने से मां और बच्चा दोनों कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. जिसके कारण बच्चों को जन्म देते समय कई बार मां की मौत भी हो जाती है. लेखापाल उमेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि अशिक्षा और जागरूकता नहीं होने की वजह से बाल विवाह को बढ़ावा मिलता है. हमें बाल विवाह की रोकथाम हेतु गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना होगा. मौके पर संपूर्ण ग्रामोदय समिति के सचिव विरेंद्र कुमार सिंह, सूरज कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रीतम कुमार सिंह, अमरनाथ कुमार, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार समेत दर्जनों युवा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें