23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों को दिया गया रोजगार का प्रशिक्षण

चकाई. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर बाजार स्थित कोशी नि:शक्त वृद्घ कल्याण समिति द्वारा रविवार को कार्यालय परिसर में नि:शक्तों के बीच रोजगार का प्रशिक्षण दिया गया. संस्था के सचिव कपलेश्वर सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में कहा की विकलांग अब समाज व परिवार के लिए बोझ नही है. वे भी प्रशिक्षण लेकर रोजाना दो सौ रूपये […]

चकाई. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर बाजार स्थित कोशी नि:शक्त वृद्घ कल्याण समिति द्वारा रविवार को कार्यालय परिसर में नि:शक्तों के बीच रोजगार का प्रशिक्षण दिया गया. संस्था के सचिव कपलेश्वर सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में कहा की विकलांग अब समाज व परिवार के लिए बोझ नही है. वे भी प्रशिक्षण लेकर रोजाना दो सौ रूपये तक कमा रहे हैं तथा अपना घर व परिवार चला रहे है. प्रशिक्षण शिविर में एक दर्जन विकलांग लोगों को अगरबत्ती, टोकरी, झाडु आदि बनाने की जानकारी दी गयी. वही प्रशिक्षक सीता देवी ने बताया कि जनवरी माह में संस्था द्वारा वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा. इसमें आयुर्वेदिक पेड़ों को लगाया जायगा ताकि उससे दवा भी बनायी जायेगी. इस मौके पर नागेश्वर वर्मा, मुन्नु कुमारी, सीताराम वर्मा, सलोनी मरांडी, मिसरी वर्मा, सुनीता देवी, रवींद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें