जमुई. जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि का वितरण 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक सामाजिक उत्सव के रुप में किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी डीइओ बीएन झा ने दी. श्री झा ने बताया कि वर्ग प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि के रुप में 400 रुपया,वर्ग तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच 500 रुपया,वर्ग छ: से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच 700 रुपया तथा वर्ग नौ से बारह तक के छात्राओं के बीच पोशाक राशि के रुप में 1000 रुपया वितरित किया जायेगा. जबकि सामान्य वर्ग की वर्ग एक से चार तक की बालिकाओं को विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के रुप में 600 रुपया,वर्ग पांच एवं छ: की छात्राओं को 1200 रुपया तथा वर्ग सात से दशम तक की छात्राओं को 1800 रुपया दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति,अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति के रुप में वर्ग प्रथम से लेकर चतुर्थ तक 600 रुपया,वर्ग पांच से छ: तक 1200 रुपया व वर्ग सात से दस तक 1800 रुपया वितरित किया जायेगा. वहीं मुसहर व भुईया जाति के बीच वर्ग प्रथम से छ: तक कल्याण विभाग द्वारा 1200 रुपया एवं वर्ग सात से दशम तक के छात्र-छात्राओं के बीच 1800 रुपया छात्रवृत्ति के रुप में वितरित किया जायेगा. जबकि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत दस हजार रुपया की राशि वितरित की जायेगी. वहीं जिले के 81 विद्यालयों में साइकिल की राशि का वितरण किया जायेगा.
पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण 22 से
जमुई. जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि का वितरण 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक सामाजिक उत्सव के रुप में किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी डीइओ बीएन झा ने दी. श्री झा ने बताया कि वर्ग प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement