जलपाईगुड़ी : शनिवार की दोपहर मयनागुड़ी व चेंगड़ाबांधा सार्क रोड पर मोटर साइकिल व पिकअप वैन की टक्कर में दो मोटर साइकिल आरोही की मौत हो गयी. मृतक का नाम प्रह्लाद मंडल (41) व जाकिर हुसैन (35) है.
दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक तेज गति भागने लगा. बाद में पुलिस ने पिकअप वैन चालक को गिरफ्तार किया.