23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या विवाह योजना की राशि वितरण कराने की मांग

अलीगंज. साहब बेटी के शादी के समय ही पैसा मिले के हलैय, अब तो हमरा बेटी के भी एगो बेटी हो गेले मगर पैसा ना मिलले, जे पैसा बेटी के शादी मंे खर्च करे के रहे वो अब नतनी पर भी खर्चा करे ले मिलते की नैय, बेटी की शादी के समय मदद ना मिल […]

अलीगंज. साहब बेटी के शादी के समय ही पैसा मिले के हलैय, अब तो हमरा बेटी के भी एगो बेटी हो गेले मगर पैसा ना मिलले, जे पैसा बेटी के शादी मंे खर्च करे के रहे वो अब नतनी पर भी खर्चा करे ले मिलते की नैय, बेटी की शादी के समय मदद ना मिल पाने की यह पीड़ा अकेले कोदवरिया पंचायत की खुशबू देवी की नहीं है. प्रखंड में ऐसे लोगों की लंबी संख्या है जिन्हे साल बीत जाने के बाद भी कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. कन्या विवाह योजना के लचर व्यवस्था की जानकारी सभी स्तर के पदाधिकारी को भी है. कन्या विवाह राशि समय पर नहीं मिलने से स्थानीय जन प्रतिनिधि भी नराजगी व्यक्त किया है. प्रखंड क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया नगीना रविदास, कैथा के पवन सिंह, अवगीला चौरासा के सबुजा देवी, इस्लामनगर के संजु कुमारी बताती हैं कि कन्या विवाह योजना की राशि को ले कर कई बार प्रखंड पदाधिकारी को वितरण करने को कहा गया है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देना वाजिब नहीं समझ रहे हैं और लाभूकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम से पूछे जाने पर बताया कि राशि आ गई है जल्द ही लाभुकों को दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें