फोटो,नं.- 5 मांग करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, झाझा एक तरफ सूबे की सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल समेत कई गंभीर व बुनियादी जरूरतों के संसाधनों के विकास का दावा क रती है, वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 300 लोगों की आबादी वाले गांव को भी पक्की सड़क से जोड़ने की भी बात कहती है. लेकिन इसके बावजूद भी खलासी मुहल्ला,यक्षराज स्थान होते हुए ताराकुरा संपर्क पथ की स्थिति आज भी जर्जर बनी हुई है. बीच में पहाड़ के रास्ते ताराकुरा समेत करहरा,बोड़वा,कठोतिया समेत कई पंचायतों एवं गांवों को जोड़ने वाली संत जोसेफ -ताराकुरा पथ अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है. ताराकुरा गांव के कुछ दूर तक सड़क बनी हुई है. खलासी मुहल्ला तक भी सड़क बनी हुई है. दोनों को जोड़ने वाला लगभग तीन किलोमीटर का संपर्क पथ काफी जर्जर है. सड़क जर्जर एवं उबड़-खाबड़ रहने की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ताराकुरा के ग्रामीण मो. खलील, नजरुल,समाजसेवी मुमताज अंसारी,रामजी मरांडी, छोटकी मुर्मू,पाकीजा खातुन,ब्रज किशोर,अंकित,सूरज,रुपेश समेत कई लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन झाझा पढ़ने जाते हैं. बावजूद इसके सरकार का इस जर्जर पथ की ओर कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से संपर्क पथ पर ध्यान देते हुए जीर्णोद्धार करवाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने की सपंर्क पथ की मांग
फोटो,नं.- 5 मांग करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, झाझा एक तरफ सूबे की सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल समेत कई गंभीर व बुनियादी जरूरतों के संसाधनों के विकास का दावा क रती है, वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 300 लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement