एक ओर जहां एप्पल अपनी आइवॉच को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं कई कंपनियां एंड्रॉयड ओएस स्मार्टफोन लांच करने में लगीं हुईं हैं. लेकिन इस प्रतिस्पर्धा के बीच चार भारतीय स्टूडेंट्स ने बडे. स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर कंपनियों को पीछे छोड.ते हुए एंड्रॉयडली नाम की एक ऐसी एंड्रायड स्मार्टवॉच बनायी है, जिसे आप स्मार्टफोन की तरह प्रयोग कर सकते हैं.
हालांकि इससे पहले भी कई एंड्रायड स्मार्टवॉच मार्केट में आ चुकी हैं, लेकिन एंड्रॉयडली में वे सभी फीचर दिये गये हैं जो एक स्मार्टफोन में होते हैं, जैसे – वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, इंटरनल मैमोरी, कैमरा, जीपीएस. एंड्रॉयडली स्मार्टवॉच से आप एसएमएस के साथ फोटो भी खींच सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को सॉफ्टवेयर डेवलपर अंकित प्रधान, कम्यूनिकेशनल प्रोफेशनल पवनीत सिंह पुरी, लॉयर अपूर्वा सुकंत और 17 साल के सिद्धार्थ वत्स ने बनाया है. वॉच में एंड्रॉयड का 2.2 फ्रोयो वर्जन दिया गया है. वॉच में माइक्र ो सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है.